ब्लैक फंगस के इलाज के लिए टीके समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए केंद्र सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:13 IST2021-06-04T14:13:59+5:302021-06-04T14:13:59+5:30

Central government should provide vaccines for the treatment of black fungus in a time bound manner: Gehlot | ब्लैक फंगस के इलाज के लिए टीके समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए केंद्र सरकार: गहलोत

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए टीके समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए केंद्र सरकार: गहलोत

जयपुर, चार जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टीके एम्फोटेरिसिन को राज्यों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने की अपील केंद्र सरकार से की है।

गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘जिस प्रकार पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन का राज्यों को आवंटन का जिम्मा केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया था वैसे ही अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का आवंटन भी केन्द्र सरकार कर रही है। राज्यों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को टैग करते हुए गहलोत ने लिखा ,‘‘ यदि समय रहते यह इंजेक्शन मरीज को मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। मैं प्रधानमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील करता हूं कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ब्लैक फंगस के अनेक मामले सामने आए हैं। राज्य के लगभग 30 अस्पतालों को इसके इलाज के लिए अधिकृत किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should provide vaccines for the treatment of black fungus in a time bound manner: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे