केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए: सिसोदिया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 16:26 IST2021-11-06T16:26:18+5:302021-11-06T16:26:18+5:30

Central government should cut fuel prices by up to Rs 15 per liter: Sisodia | केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए: सिसोदिया

केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए: सिसोदिया

नयी दिल्ली, छह नवंबर पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है जिससे लोगों को और राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए।

सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के पास कम संसाधन हैं। यह पूछे जाने पर कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की दरें घटानी चाहिए या नहीं, सिसोदिया ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार साल में दुनिया भर में तेल की कीमतें कम हुई हैं लेकिन देश में केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वभर में कम होती ईंधन की कीमतों पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती रही। सिसोदिया ने कहा, “पिछले कुछ सालों में, उन्होंने ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क 15 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति लीटर कर दिया जबकि पेट्रोल की कीमतें कम हो रही थीं। ईंधन की कीमतों में कुछ पैसे की कटौती करने के बाद वे राज्य सरकारों से वैट घटाने को कह रहे हैं। राज्यों के पास पहले ही कम संसाधन हैं।”

उन्होंने कहा, “हम इसका आकलन कर रहे हैं कि दिल्ली पर इसका क्या प्रभाव होगा और दिल्ली (सरकार) क्या कर सकती है। लेकिन मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम से कम 15 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाए जिससे जनता को राहत मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should cut fuel prices by up to Rs 15 per liter: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे