लाइव न्यूज़ :

पेगासस जांच में सहयोग करे केंद्र सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: October 29, 2021 14:50 IST

Open in App

जयपुर, 29 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को अब इस जांच में सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने फिर विश्वास जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

गहलोत ने बीकानेर के पास लखासर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेगासस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। यह बहुत साहसिक निर्णय है और इसमें अदालत ने केंद्र सरकार की धज्जियां उड़ा दी हैं।’’

गहलोत ने आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने शपथ पत्र देने से ही मना कर दिया। ऐसा कभी होता नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा कि वह अपनी खुद की समिति बना देगी। तो उच्चतम न्यायालय ने सरकार पर विश्वास नहीं किया। सरकार को लेकर यह कहना ही बहुत बड़ी बात है कि हम आपकी समिति पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार की साख तो उसी दिन समाप्त हो गई जब उच्चतम न्यायालय खुद कह रहा है कि हम आपकी समिति पर विश्वास नहीं कर सकते। हम अपनी समिति बनाएंगे और निगरानी के साथ इसकी पूरी जांच होगी।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘यह हमारे हर नागरिक को संविधान में प्रदत्त अधिकार की रक्षा का सवाल है। अब सरकार को चाहिए कि वह ईमानदारी से सहयोग करे। क्योंकि सरकार का अब तक जो रवैया रहा है वह असहयोगात्मक है, लंबे समय से है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय व उसके अन्य विभाग सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी के मामलों में भी आनाकानी करते हैं। गहलोत ने कहा, ‘‘देखते हैं कि इस मामले में सरकार कैसे सहयोग करती है, यह पूरा देश देख रहा है।’’

भाजपा नेताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधे जाने पर गहलोत ने कटाक्ष किया, ‘‘वे तो सरकार गिराने के लिए भी हम पर ही हमला करते हैं। पूछें उनसे कि राजस्थान सरकार गिराने के पीछे क्यों पड़े हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार इतना अच्छा शासन दे रही है। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को उसकी तारीफ करनी चाहिए कि राजस्थान अच्छे प्रशासन का एक मॉडल बन गया। उसके बजाए, सरकार गिराने के षड्यंत्र होते हैं तो गृह मंत्रालय में होते हैं, दिल्ली में। उनके मंत्री लोग पहले योजना बनाते हैं, गुड़गांव में कैंप लगवाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये जो हरकत की गईं उसका हमारी जनता व हमारे विधायकों ने जो करारा जवाब दिया है, गृह मंत्रालय को, गृह मंत्री अमित शाह को, मैं समझता हूं कि वह भी तारीफ के काबिल है।’’

गहलोत ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘‘जो लोग संप्रग सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल के दाम 60 रुपये होने पर चिल्लाने लगते थे वे अब इसके 100 रुपये के पार जाने पर भी मौन धारण कर बैठे हैं। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।’’

गहलोत प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने लखासर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान ऐतिहासिक रहेगा। लोगों को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, यह उससे छुटकारा दिलाने का अभियान है। इसमें काम अच्छे हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि जनता के सहयोग से यह अभियान बहुत कामयाब रहेगा।’’

राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन दोनों सीटों पर चुनाव जीतेंगे। भाजपा के नेता जो दावा कर रहे हैं, उसकी पोल खुल जाएगी।’’

इन दोनों सीटों पर शनिवार को मतदान होगा जबकि मतगणना दो नवंबर होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

क्रिकेटSMAT 2025: यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम से जुड़े, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे अपनी बैटिंग का जलवा

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा