केन्द्र सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है: गुप्ता

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:23 IST2021-04-01T20:23:01+5:302021-04-01T20:23:01+5:30

Central government is not paying any attention to the demands of farmers: Gupta | केन्द्र सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है: गुप्ता

केन्द्र सरकार किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है: गुप्ता

जींद (हरियाणा), एक अप्रैल आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा है कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों पर केन्द्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने जुलाना क्षेत्र के गांव शामलो कलां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र के कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संसद से सड़क तक किसानों की आवाज उठाती आ रही है और आगे भी लगातार उठाती रहेगी।

उन्होंने कहा कि आगामी चार अप्रैल को जींद में होने वाली ‘किसान महापंचायत’ ऐतिहासिक होगी तथा यह महापंचायत हरियाणा की राजनीति को नया मोड़ देने का काम करेगी।

गुप्ता ने कहा कि किसानों के आग्रह पर होने वाली इस महापंचायत को लेकर प्रदेशभर के किसानों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि महापंचायत में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर किसानों के साथ मिलकर आप नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government is not paying any attention to the demands of farmers: Gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे