केंद्र सरकार को नौजवानों और किसानों की नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी छवि की चिंता : श्रीनिवास

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:26 IST2021-08-02T20:26:14+5:302021-08-02T20:26:14+5:30

Central government is not concerned about youth and farmers, but only about its image: Srinivas | केंद्र सरकार को नौजवानों और किसानों की नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी छवि की चिंता : श्रीनिवास

केंद्र सरकार को नौजवानों और किसानों की नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी छवि की चिंता : श्रीनिवास

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को देश को नौजवानों और किसानों की नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी छवि की चिंता है।

उन्होंने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि युवा कांग्रेस आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, ‘काले कृषि कानूनों’ एवं पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध पांच जुलाई को ‘संसद का घेराव’ करेगी।

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘जन सरोकारों से जुड़े हुए मुद्दों पर विपक्ष संसद में चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार अपने एजेंडे पर चलकर संसद को बाधित किए हुए है ताकि जवाबदेही से बचा जा सके। मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से भागकर साबित कर रही है कि सरकार हर ज्वलंत मुद्दे पर विफल रही है। उसे किसानों और नौजवानों की नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी छवि की चिंता है।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार के दौरान महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, महंगाई आम जन की कमर तोड़ रही है। खाद्य तेलों, पेट्रोल, डीजल व एलपीजी सिलेंडर के दामों ने जनता का तेल निकाल दिया है। मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर गायब है, चर्चा करने से भाग रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government is not concerned about youth and farmers, but only about its image: Srinivas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे