यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए केंद्र सरकार : गहलोत

By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:28 IST2020-12-21T15:28:30+5:302020-12-21T15:28:30+5:30

Central government imposes immediate ban on flights coming from European countries: Gehlot | यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए केंद्र सरकार : गहलोत

यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए केंद्र सरकार : गहलोत

जयपुर, 21 दिसंबर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार के सामने आने पर चिंता जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए।

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ''ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये रूप का सामने आना बड़ी चिंता की बात है। भारत सरकार को त्वरित कदम उठाते हुए इससे निपटने के लिए आपात योजना बनानी चाहिए। उसे ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय देशों से सभी उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''भारत को किसी भी प्रभावित देश से आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाने चाहिए और आपात योजना भी बनानी चाहिए। अगर वायरस का नया रूप यहां सामने आता है तो हमारे चिकित्सा विशेषज्ञों को उसके लिए चिकित्सा योजना तैयार रखनी चाहिए।''

मुख्यमंत्री के अनुसार, जब पहले कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था तब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने में देरी हुई, जिससे संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government imposes immediate ban on flights coming from European countries: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे