पंजाब में ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं होने देगा केंद्र, जिससे वहां अस्थिरता पैदा हो: पुरी

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:01 IST2021-12-24T21:01:22+5:302021-12-24T21:01:22+5:30

Center will not allow any such situation to arise in Punjab which creates instability there: Puri | पंजाब में ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं होने देगा केंद्र, जिससे वहां अस्थिरता पैदा हो: पुरी

पंजाब में ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं होने देगा केंद्र, जिससे वहां अस्थिरता पैदा हो: पुरी

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा पंजाब में केंद्र सरकार ऐसी कोई भी स्थिति पैदा होने नहीं देगी, जिससे बाहरी या भीतरी शक्तियां सीमा से सटे इस सूबे को अस्थिर कर सकें।

राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने कहा कि लुधियाना की जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट की तह तक जाने की कोशिशें हो रही हैं।

इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है।

पुरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में बहुत सारी गतिविधियां हुई हैं जो इंगित करती हैं कि यह काम कुछ ‘‘मनहूस ताकतों’’ का है और इसके पीछे उद्देश्य किसी तरह से राज्य में भ्रम और अव्यवस्था की स्थिति पैदा करना है।

ज्ञात हो कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और पुरी को भाजपा ने चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

इस बात का उल्लेख करते हुए कि केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने लुधियाना का दौरा किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की स्थिति पर एक बैठक भी की है, उन्होंने कहा, ‘‘आपको सच्चाई जल्द ही पता चल जाएगी। मैं किसी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकालूंगा।’’

रिजिजू ने आज लुधियाना जिला अदालत का दौरा किया, जहां एक दिन पहले बम विस्फोट हुआ था। इसके बाद उन्होंने कहा कि देश के साथ राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे घरेलू एवं विदेशी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।

रिजिजू ने कहा कि केंद्र और राज्य की एजेंसियां ​​पहले से ही घटना की व्यापक जांच कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center will not allow any such situation to arise in Punjab which creates instability there: Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे