केंद्र सोमवार से ‘सुशासन सप्ताह’ की शुरुआत करेगा

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:55 IST2021-12-18T20:55:28+5:302021-12-18T20:55:28+5:30

Center to start 'Good Governance Week' from Monday | केंद्र सोमवार से ‘सुशासन सप्ताह’ की शुरुआत करेगा

केंद्र सोमवार से ‘सुशासन सप्ताह’ की शुरुआत करेगा

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर केंद्र सुशासन सप्ताह के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए सोमवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा 20-25 दिसंबर के दौरान मनाए जाने वाले सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है।

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने कहा कि सुशासन प्रणालियों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन के अलावा सोमवार को सार्वजनिक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए ‘प्रशासन गांव की और’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू होगा।

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सोमवार को अभियान का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘सुशासन सप्ताह सोमवार से शुरू होगा। सप्ताह के दौरान केंद्र द्वारा की गई विभिन्न सुशासन पहलों को उजागर करने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। अभियान का मुख्य विषय सुशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाना है।’’

डीएआरपीजी ने कहा कि सप्ताह का समापन 25 दिसंबर को यहां विज्ञान भवन में ‘सुशासन दिवस’ के उत्सव के साथ होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर के दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to start 'Good Governance Week' from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे