किसानों के मुद्दों पर जल्द फैसला ले केन्द्र : गोपाल राय

By भाषा | Updated: December 7, 2020 15:52 IST2020-12-07T15:52:57+5:302020-12-07T15:52:57+5:30

Center should take quick decision on farmers' issues: Gopal Rai | किसानों के मुद्दों पर जल्द फैसला ले केन्द्र : गोपाल राय

किसानों के मुद्दों पर जल्द फैसला ले केन्द्र : गोपाल राय

नयी दिल्ली, सात दिसंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को केंद्र सरकार से किसानों के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए जल्द फैसला लेने की अपील की।

राय ने केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को बुलाई गयी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की आय बढ़ानी है तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लागू करना होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 11 दिन से किसान सर्दी में ठिठुर रहे हैं। अगर किसानों की आय बढ़ानी है तो स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के अनुसार एमएसपी को लागू करना होगा।’’

राय ने कहा, ‘‘किसान कुछ मांग कर रहे हैं और केंद्र सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए और किसानों के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए जल्द फैसला करना चाहिए।’’

हजारों किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी किसान प्रदर्शन में शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should take quick decision on farmers' issues: Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे