केंद्र को गरीबों के लिए कोविड-19 टीका निशुल्क देना चाहिए: महाराष्ट्र मंत्री

By भाषा | Updated: January 2, 2021 17:15 IST2021-01-02T17:15:42+5:302021-01-02T17:15:42+5:30

Center should give Kovid-19 vaccine free of cost to the poor: Maharashtra minister | केंद्र को गरीबों के लिए कोविड-19 टीका निशुल्क देना चाहिए: महाराष्ट्र मंत्री

केंद्र को गरीबों के लिए कोविड-19 टीका निशुल्क देना चाहिए: महाराष्ट्र मंत्री

जालना, दो जनवरी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि केंद्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र में गरीब लोगों को कोविड-19 टीका निशुल्क मिले।

यह पूछे जाने पर कि यदि केंद्र ऐसा करने में विफल रहता है तो क्या महाराष्ट्र सरकार गरीबों को मुफ्त टीका मुहैया कराएगी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हम गरीबों को मझधार में नहीं छोड़ेंगे।”

टोपे ने कहा,‘‘मैंने सुना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने घोषणा की है कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों और आवश्यक सेवाओं के कर्मियों को कोविड-19 टीका मुफ्त देगी। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे महाराष्ट्र में भी गरीब लोगों को टीका मुफ्त दें।”

टोपे अपने गृह जिले जालना में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की समीक्षा करने के लिए गये थे।

दिन में महाराष्ट्र के जालना समेत चार जिलों में पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया।

इससे पहले दिल्ली में हर्षवर्धन ने कहा कि सबसे अधिक प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को टीका लगाने के पहले चरण में मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और दो करोड़ आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी शामिल हैं ।

टोपे ने कहा,‘‘हालांकि केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर से महाराष्ट्र सरकार को सहायता प्रदान करना बंद कर दिया है, लेकिन हम राज्य में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में कमी नहीं करेंगे। सरकार आर्थिक रूप से मजबूत है।”

जिला सिविल सर्जन अर्चना भोसले ने बताया जालना में शहर के जिला सरकारी अस्पताल में और अंबाड़ के सरकारी अस्पताल और शेलगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should give Kovid-19 vaccine free of cost to the poor: Maharashtra minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे