पद्मश्री सम्मान के लिए लोगों के चयन में तेलंगाना की अनदेखी की है केंद्र ने: मुख्यमंत्री राव

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:58 IST2021-10-04T16:58:34+5:302021-10-04T16:58:34+5:30

Center has neglected Telangana in selecting people for Padma Shri award: CM Rao | पद्मश्री सम्मान के लिए लोगों के चयन में तेलंगाना की अनदेखी की है केंद्र ने: मुख्यमंत्री राव

पद्मश्री सम्मान के लिए लोगों के चयन में तेलंगाना की अनदेखी की है केंद्र ने: मुख्यमंत्री राव

हैदराबाद, चार अक्टूबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को आरोप लगाया कि पद्मश्री से सम्मानित होने वाले लोगों के चयन में केंद्र ने राज्य की अनदेखी की है और उन्होंने प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री के साथ हाल में अपनी मुलाकातों में इस विषय को उठाया था जिन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया।

विधानसभा में पर्यटन प्रचार से जुड़े प्रश्न के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुए राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपनी हालिया मुलाकातों में पूछा था कि पद्मश्री सम्मान के लिए राज्य के लोगों को नहीं चुने जाने के मद्देनजर क्या राज्य सरकार को सूची भेजनी चाहिए या नहीं जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे निश्चित रूप से इस विषय को देखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पूछा....कि क्या पूरे राज्य में कोई कलाकार या विशेष शख्सियत नहीं है। क्या कोई पद्मश्री पुरस्कार के लिए योग्य नहीं है? मैंने पूछा कि आप अनदेखी क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप बुरा महसूस मत कीजिए। हम इसे जरूर देखेंगे।’’

राव ने कहा कि तेलंगाना सरकार ऐतिहासिक महत्व के स्थानों, पर्यटन स्थलों और मंदिरों के प्रचार के लिए विधायकों की एक समिति बनाने समेत अनेक कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र तेलंगाना पर सही से ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने हवाई पट्टियों की स्वीकृति में देरी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित केंद्रीय मंत्री के समक्ष इस विषय को उठाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center has neglected Telangana in selecting people for Padma Shri award: CM Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे