केंद्र ने कोविड -19 से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को दिये 204 करोड़ रूपये : भाजपा प्रवक्ता

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:48 IST2021-05-31T18:48:42+5:302021-05-31T18:48:42+5:30

Center has given Rs 204 crore to Himachal Pradesh to deal with Kovid-19: BJP spokesperson | केंद्र ने कोविड -19 से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को दिये 204 करोड़ रूपये : भाजपा प्रवक्ता

केंद्र ने कोविड -19 से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को दिये 204 करोड़ रूपये : भाजपा प्रवक्ता

शिमला, 31 मई केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को कोविड-19 से निपटने के लिए अबतक 204 करोड़ रूपये दिये हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने सोमवार यह बात कही।

शर्मा ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने राज्य को कई ऑक्सीजन संयंत्र एवं अन्य उपकरण भी दिये हैं।

भाजपा प्रवक्ता के इस बयान से कुछ घंटे पहले शिमला ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस बात पर ‘श्वेतपत्र’ जारी करने की मांग की थी कि केंद्र द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के राहत पैकेज में उसे कितनी वित्तीय सहायता मिली।

विक्रमादित्य ने यह भी दावा किया था कि राज्य सरकार ने कांग्रेस के 21 विधायकों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए बस भाजपा विधायकों एवं अन्य पार्टी नेताओं से मरीजों को गृह पृथक-वास किट देने को कहा है।

इस पर शर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस विधायक घरों में पृथक-वास कर रहे कोविड मरीजों को ये किट देना चाहते हैं तो उन्हें उसके लिए उपायुक्तों से संपर्क करना चाहिए।

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की और पिछले सात साल की उसकी उपलब्धियों को गिनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center has given Rs 204 crore to Himachal Pradesh to deal with Kovid-19: BJP spokesperson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे