केन्द्र ने 1,100 करोड़ रुपये सहायता राशि दी, राज्य ने 7,700 करोड़ रुपये मांगे थे : महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:18 IST2021-09-29T19:18:55+5:302021-09-29T19:18:55+5:30

Center gave Rs 1,100 crore assistance, state had asked for Rs 7,700 crore: Maharashtra government | केन्द्र ने 1,100 करोड़ रुपये सहायता राशि दी, राज्य ने 7,700 करोड़ रुपये मांगे थे : महाराष्ट्र सरकार

केन्द्र ने 1,100 करोड़ रुपये सहायता राशि दी, राज्य ने 7,700 करोड़ रुपये मांगे थे : महाराष्ट्र सरकार

मुंबई, 29 सितंबर महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने बुधवार को दावा किया कि राज्य ने इस साल विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई क्षति से निपटने के लिए 7,700 करोड़ रुपये की सहायता राशि मांगी थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने सिर्फ 1,100 करोड़ रुपये दिए हैं।

राहत और पुनर्वास कार्य मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया, ‘‘जनवरी 2020 से अभी तक अत्यधिक बारिश, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक अपदाओं से महाराष्ट्र को 7,700 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।’’

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य को केन्द्र की ओर से अभी तक 1,100 करोड़ रुपये की सहायता मिली है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जुलाई में आयी बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केन्द्रीय टीम अभी तक नहीं आयी है। मंत्री ने कहा, ‘‘उससे 1,659 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचने का आकलन है।’’

उन्होंने दावा किया कि इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष और राज्य आपदा मोचन कोष के धन का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के अनुरोध को खारिज कर दिया।

मंत्री ने कहा कि 17 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में खड़ी फसल इस मानसून में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण बर्बाद हुई है और 27-28 सितंबर को हुई बारिश से राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में और चार हजार हेक्टेयर में खड़ी फसलों को नुकसान होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center gave Rs 1,100 crore assistance, state had asked for Rs 7,700 crore: Maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे