लाइव न्यूज़ :

केंद्र ने घर-घर टीकाकरण अभियान को 31 दिसंबर तक बढ़ाया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:14 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि घर-घर जाकर कोविड रोधी टीकाकरण करने के अभियान 'हर घर दस्तक' को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें पहली खुराक की 100 प्रतिशत कवरेज और दूसरी खुराक से संबंधित ‘बैकलॉग’ को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ डिजिटल रूप से आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के संभवत: अधिक संक्रामक ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों के बीच कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों और तैयारियों की समीक्षा की गई।

मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ एक शक्तिशाली बचाव के रूप में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियान को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें पहली खुराक की 100 प्रतिशत कवरेज और दूसरी खुराक से संबंधित ‘बैकलॉग’ को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

सभी पात्र लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नवंबर को 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया था और यह 30 नवंबर तक जारी रहना था।

राज्यों को सलाह दी गई है कि वे कोविड रोधी टीकाकरण की गति तेज करें और इसका दायरा बढ़ाएं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि आगे टीकाकरण का दायरा बढ़ाने, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और सामूहिक रूप से एकत्र होने से बचने की निरंतर आवश्यकता है।

यह रेखांकित करते हुए कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ पीसीआर और आरएटी परीक्षणों से नहीं बच पाता है, केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी मामले का शुरू में ही पता लगाने के लिए जांच की गति तेज करने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर प्रभावी रूप से नजर रखने और संवेदनशील क्षेत्रों की सख्त निगरानी करने की सलाह दी।

बयान में कहा गया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर विनोद पॉल ने कहा कि देश कोविड-19 के प्रबंधन संबंधी अपने ज्ञान में समृद्ध है।

उन्होंने बड़ी संख्या में एक जगह एकत्र होने से बचने, टीकाकरण में तेजी लाने और कोविड उपयुक्त व्यवहार के निरंतर महत्व को भी रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा