टीकों के आवंटन पर राज्यों के साथ दलगत आधार पर भेदभाव कर रहा है केंद्र: रमेश

By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:04 IST2021-07-09T23:04:05+5:302021-07-09T23:04:05+5:30

Center discriminating on partisan basis with states on allocation of vaccines: Ramesh | टीकों के आवंटन पर राज्यों के साथ दलगत आधार पर भेदभाव कर रहा है केंद्र: रमेश

टीकों के आवंटन पर राज्यों के साथ दलगत आधार पर भेदभाव कर रहा है केंद्र: रमेश

नयी दिल्ली, नौ जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कोरोना रोधी टीकों के आवंटन में दलगत आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से टीकों को लेकर भाजपा और विपक्ष शासित राज्यों में फर्क किया जा रहा है। रमेश ने कांग्रेस शासित राजस्थान का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में रोजाना 15 लाख टीकों की खुराक देने की क्षमता है, लेकिन उसे पूरे महीने में सिर्फ 49 लाख टीके ही आवंटित हुए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान ने दिखाया है कि वह एक दिन में 15 लाख टीकों की खुराक देने की क्षमता रखता है, लेकिन मोदी सरकार ने जुलाई के पूरे महीने के लिए उसे सिर्फ 49 लाख टीके आवंटित किए हैं।’’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘अगर प्रधानमंत्री राज्यों के साथ भाजपा शासित और गैर-भाजपा शासित होने के आधार पर अंतर करेंगे तो फिर पूरे भारत का टीकाकरण कैसे होगा?’’

उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर राज्य को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

गहलोत ने पत्र में कहा है, ‘‘ राजस्थान में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। हमें औसत 1.75 लाख टीके प्रतिदिन की आपूर्ति की गई है जबकि राज्य में प्रतिदिन 15 लाख खुराक दिए जाने की क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center discriminating on partisan basis with states on allocation of vaccines: Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे