जोरहाट-माजुली पुल का निर्माण चार साल पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं केन्द्र-असम : सोनोवाल
By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:45 IST2021-09-10T18:45:47+5:302021-09-10T18:45:47+5:30

जोरहाट-माजुली पुल का निर्माण चार साल पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं केन्द्र-असम : सोनोवाल
माजुली (असम), 10 सितंबर केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि माजुली और जोरहाट को जोड़ने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल निर्माण का काम चार साल में पूरा करने के लिए केन्द्र और असम सरकार प्रतिबद्ध हैं, और साथ मिलकर इसपर काम कर रहे हैं।
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सोनोवाल का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब महज दो दिन पहले ही माजुली जा रही एक नौका जोरहाट जिले में निमती घाट के पास स्टीमर से टकरा कर नदी में डूब गयी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग लापता हो गए।
सोनोवाल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि ब्रह्मपुत्र पर पुल बने और केन्द्र तथा असम सरकारें इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है, ताकि अत्याधुनिक तकनीक की मदद से उसका निर्माण किया जा सका।’’
जहाजरानी, बंदरगाह और आयुष मंत्री ने कहा कि वह उन लोगों के विचारों का स्वागत करते हैं जिनका मानना है कि जोरहाट-माजुली पुल बनने से इस नाव दुर्घटना से बचा जा सकता था।
इस पुल का शिलान्यास 2016 में हुआ और इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका भूमि पूजन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।