केंद्र ने हिमाचल, आंध्र, जम्मू कश्मीर को कोविड मामलों में वृद्धि की समीक्षा करने को कहा

By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:02 IST2021-11-03T19:02:51+5:302021-11-03T19:02:51+5:30

Center asks Himachal, Andhra, J&K to review rise in Covid cases | केंद्र ने हिमाचल, आंध्र, जम्मू कश्मीर को कोविड मामलों में वृद्धि की समीक्षा करने को कहा

केंद्र ने हिमाचल, आंध्र, जम्मू कश्मीर को कोविड मामलों में वृद्धि की समीक्षा करने को कहा

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर को कोविड-19 के बढ़ते मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर की समीक्षा करने तथा जांच बढ़ाने को कहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव, आंध्र प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव और जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव को लिखे एक पत्र में पिछले सप्ताह (26 अक्टूबर- एक नवंबर) से साप्ताहिक नए मामलों में वृद्धि तथा पिछले चार सप्ताह से 31 अक्टूबर तक संक्रमण दर में वृद्धि के शुरुआती संकेतों को रेखांकित किया।

आरती आहूजा ने विशेष रूप से उत्सव के दौरान कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया। इससे पहले उन्होंने 30 अक्टूबर को, पश्चिम बंगाल और असम को पत्र लिखकर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जतायी थी।

हिमाचल प्रदेश को लिखे पत्र में आहूजा ने कहा कि पिछले सप्ताह से साप्ताहिक नए मामलों में करीब 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के तीन जिलों - कांगड़ा, बिलासपुर और शिमला की पहचान चिंता पैदा करने वाले जिलों के रूप में की गयी है क्योंकि वहां नए मामलों की संख्या अधिक है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती संक्रमण दर के कारण, राज्य को आरटी-पीसीआर जांच में वृद्धि करने की जरूरत है क्योंकि इससे राज्य में संक्रमण की जल्द पहचान में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक ​​​​जम्मू कश्मीर का संबंध है, केंद्रशासित प्रदेश में साप्ताहिक नए मामलों में करीब 61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि साप्ताहिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है, लेकिन पिछले दो सप्ताह में इसमें 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आहूजा ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में भी परीक्षणों में गिरावट दर्ज की गयी है और इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।

इसी प्रकार उन्होंने आंध्र प्रदेश को भी आगाह किया है और कोविड के नए मामलों पर काबू के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center asks Himachal, Andhra, J&K to review rise in Covid cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे