केंद्र ने 19 राज्यों को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की जांच बढ़ाने को कहा

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:29 IST2021-12-30T22:29:55+5:302021-12-30T22:29:55+5:30

Center asks 19 states to increase testing of samples to check spread of virus | केंद्र ने 19 राज्यों को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की जांच बढ़ाने को कहा

केंद्र ने 19 राज्यों को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की जांच बढ़ाने को कहा

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर केंद्र ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि के बीच 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तेजी से मामलों की पहचान करने और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की कोविड जांच बढ़ाने की अपील की।

केंद्र ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश (68 फीसदी), असम (58 फीसदी) और नगालैंड (52 फीसदी) में नमूनों की जांच में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश भी ऐसे राज्य हैं जहां नमूनों की जांच में कमी आयी है जबकि इन राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि वायरस के प्रसार पर काबू करने में व्यापक और पर्याप्त परीक्षण करना एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के प्रसार के मद्देनजर नमूनों की जांच में बढ़ोत्तरी करना वर्तमान में और भी अधिक जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center asks 19 states to increase testing of samples to check spread of virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे