योगी आदित्यनाथ के गांव में जश्न का माहौल, पैतृक घर के बाहर झूमे गांववाले, बड़ी बहन-जीजा ने भी किया डांस

By अनिल शर्मा | Updated: March 25, 2022 16:00 IST2022-03-25T15:46:14+5:302022-03-25T16:00:39+5:30

योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर में जश्न का माहौल है। गांव के लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए। वहीं गाजे-बाजे के साथ इस पल का जश्न मना रहे हैं। योगी की बड़ी बहन से लेकर उनके जीजा और भाई, सभी झूम रहे हैं। 

Celebration atmosphere in Yogi Adityanath village elder sister-in-law danced | योगी आदित्यनाथ के गांव में जश्न का माहौल, पैतृक घर के बाहर झूमे गांववाले, बड़ी बहन-जीजा ने भी किया डांस

योगी आदित्यनाथ के गांव में जश्न का माहौल, पैतृक घर के बाहर झूमे गांववाले, बड़ी बहन-जीजा ने भी किया डांस

Highlightsयोगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर में जश्न का माहौल है। गांव के लोग उनके घर के बाहर जमा हो गएयोगी के पैतृक गांव में लोग गाजे-बाजे के साथ इस पल का जश्न मना रहे हैं

पौड़ी गढ़वालः उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ कुछ ही देर में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह को काफी भव्य बनाया गया है। लखनऊ की सड़कें और मंदिरों को सजा दिया गया है। योगी ने यूपी में 35 साल बाद दोबारा सत्ता में लौटने को लेकर इतिहास रच दिया है। इसकी खुशी यूपी से लेकर उत्तराखंड के उनके पैतृक गांव-घर गांव पंचूर के बीच देखा जा सकता है। 

योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर में जश्न का माहौल है। गांव के लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए। वहीं गाजे-बाजे के साथ इस पल का जश्न मना रहे हैं। योगी की बड़ी बहन से लेकर उनके जीजा और भाई, सभी झूम रहे हैं। सीएम योगी के घर पर बड़ी तादाद में लोग परिजनों को बधाई देने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी सावित्री देवी और उनकी बहन शशि भी इस मौके पर खूब उत्साहित नजर आईं। 

योगी की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत खुशी हो रही है। जनता को दिल से बधाई देते हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन ने कहा कि आज खुशी का दिन है और हम आज खूब नाचेंगे और गाएंगे। हम यूपीवालों से भी बोलेंगे कि वे भी खूब नाचें। 

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे एक भव्य कार्यक्रम में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ पद एवं गोपनियता की शपथ लेने वाले हैं। इस मौके पर उनके साथ 25 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।अब तक केशव मौर्य, एके शर्मा, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र देव, बलदेव सिंह ओलख, बेबी रानी मौर्य समेत 52 विधायक सीएम आवास पहुंचे। अब ये अटल स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

 

Web Title: Celebration atmosphere in Yogi Adityanath village elder sister-in-law danced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे