'भारतीय बैंकिंग सेक्टर और डिपॉजिटर्स का एक-एक रुपया सुरक्षित', Yes बैंक के संकट के बीच CEA सुब्रमण्यम ने कही राहत की बात
By स्वाति सिंह | Updated: March 8, 2020 22:13 IST2020-03-08T19:57:54+5:302020-03-08T22:13:59+5:30
Yes बैंक संकट के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के सुब्रमण्यम ने कहा 'वैश्विक तौर पर बैंकों का कैपिटल टू रिस्क असेट रेशियो (CRAR) 8 फीसदी के करीब होता है, जबकि भारत में बैंकों के लिए CRAR 14.3 पर्सेंट के करीब है। इस हिसाब से हमारे बैंकों की रिस्क उठाने की झमता ग्लोबल पैमानों के हिसाब से 80 पर्सेंट ज्यादा है।'

सुब्रमण्यम ने कहा 'वैश्विक तौर पर बैंकों का कैपिटल टू रिस्क असेट रेशियो (CRAR) 8 फीसदी के करीब होता है
Yes बैंक संकट के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के सुब्रमण्यम ने राहत वाली बात कही है। उन्होंने कहा भारतीय बैंक रिस्क झेलने के काफी मजबूत हैं। उन्होंने कहा 'हमारे यहां बैंकों के लिए सेफ्टी मार्जिन काफी बड़ा है। इसलिए उनके पास कैपिटल की कमी नहीं होती। वहीं, अगर बात डिपॉजिटर्स के बारे में करें तो इस बजट में रिस्क इंश्योरेंस को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। ऐसे में डिपॉजिटर्स को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।' उन्होंने यह साफ किया कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर और डिपॉजिटर्स का एक-एक रुपया बिल्कुल सुरक्षित हैं।'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुब्रमण्यम ने कहा 'वैश्विक तौर पर बैंकों का कैपिटल टू रिस्क असेट रेशियो (CRAR) 8 फीसदी के करीब होता है, जबकि भारत में बैंकों के लिए CRAR 14.3 पर्सेंट के करीब है। इस हिसाब से हमारे बैंकों की रिस्क उठाने की झमता ग्लोबल पैमानों के हिसाब से 80 पर्सेंट ज्यादा है।'
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी के कस्टडी में रहेंगे-
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को करीब 30 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 11 मार्च तक वह ईडी की गिरफ्त में ही रहेंगे। इसके साथ ही ईडी ने कहा है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ईडी ने शनिवार को राणा कपूर के सुमंद्र महल वाले घर में अपनी जांच रखी। बता दें कि ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे।
इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया था कि कपूर को शनिवार शनिवार दोपहर में बालार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय लाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात वर्ली इलाके में 'समुद्र महल' परिसर में राणा के आवास की तलाशी ली थी और उससे सख्त सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि कपूर से पूछताछ जारी है।
यस बैंक के ग्राहकों के लिए ये है थोड़ी राहत भरी खबर-
इसके अलावा संकट से जूझ रही यस बैंक के ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल, अब Yes Bank के डेविड कार्ड होल्डर किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसकी अनुमति दे दी गई है। इससे पहले ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए बैंक की शाखाओं के सामने लंबी-लंबी कतारों में लगा हुआ देखा जा रहा था।
दरअसल, इससे पहले यस बैंक पूंजी जुटाने में असफल रहा है। इसके बाद गुरुवार को रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श कर बैंक के निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया और उसमें प्रशासक नियुक्त कर दिया। बैंक के लेनदेन पर रोक लगाते हुये तीन अप्रैल तक ग्राहकों के लिये खाते से निकासी को 50,000 रुपये पर सीमित कर दिया।
यस बैंक ने केंद्रीय वित्तमंत्री और आरबीआई को टैग करते हुए शनिवार देर रात ट्वीट किया और लिखा, 'अब आप YES BANK और अन्य बैंकों के एटीएम से अपने यस बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।'