हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत, पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु

By भाषा | Updated: December 8, 2021 18:44 IST2021-12-08T18:44:48+5:302021-12-08T18:44:48+5:30

CDS General Rawat, wife and 11 others killed in helicopter crash | हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत, पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत, पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर तमिलानाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है।

वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘बहुत ही अफसोस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है।’’

उसने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हैं और फिलहाल सैन्य अस्पताल (वेलिंगटन) में उनका उपचार चल रहा है।

वायुसेना ने कहा, ‘‘जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था।’’

उसने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से सीडीएस और नौ अन्य यात्री तथा चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यह हेलीकॉप्टर दोपहर के समय कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इससे पहले, वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDS General Rawat, wife and 11 others killed in helicopter crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे