सीबीएसई परिणाम : शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 10वीं पास करने वाले छात्रों को बधाई दी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:28 IST2021-08-03T21:28:31+5:302021-08-03T21:28:31+5:30

CBSE Result: Education Minister Dharmendra Pradhan congratulates the 10th pass students | सीबीएसई परिणाम : शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 10वीं पास करने वाले छात्रों को बधाई दी

सीबीएसई परिणाम : शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 10वीं पास करने वाले छात्रों को बधाई दी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को बधाई दी है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं के छात्रों के परिणाम की घोषणा की।

बोर्ड में इस साल सबसे ज्यादा 99.04 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं और पिछले कई साल की भांति इस साल भी लड़कियां (0.35 प्रतिशत से) लड़कों से आगे रहीं।

प्रधान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘सीबीएसई 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी युवा मित्रों को तहे दिल से बधाई। मैं उनके स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मेरे जिन दोस्तों को मनोवांछित परिणाम नहीं आया है, मैं उनसे अनुरोध करुंगा कि वे दुखी ना हों और मेहनत करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछला डेढ़ साल सभी के लिए चुनौती भरा रहा है, खास तौर से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए। मैं सभी को बधाई देता हूं, खास तौर से हमारे युवा मित्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षाविदों और सीबीएसई को, जिन्होंने इसे संभव बनाया।’’

पिछले साल के 91.46 प्रतिशत के मुकाबले इस साल परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल लड़कियों और लड़कों के उतीर्ण होने के प्रतिशत में 3.7 प्रतिशत का अंतर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBSE Result: Education Minister Dharmendra Pradhan congratulates the 10th pass students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे