सीबीएसई 10वीं : कंपार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या में इस साल 88 फीसदी कमी आयी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:39 IST2021-08-03T21:39:45+5:302021-08-03T21:39:45+5:30

CBSE 10th: The number of compartment students decreased by 88 percent this year | सीबीएसई 10वीं : कंपार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या में इस साल 88 फीसदी कमी आयी

सीबीएसई 10वीं : कंपार्टमेंट वाले छात्रों की संख्या में इस साल 88 फीसदी कमी आयी

नयी दिल्ली, तीन अगस्त केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल 10वीं में कंपार्टमेंट झेलने वाले छात्रों की संख्या में 88 फीसदी की कमी आयी है।

सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के अनुसार, कुल 17,636 छात्रों को कंपार्टमेंट दिया गया है।

गौरतलब है कि 2020 में 1.5 लाख से ज्यादा जबकि 2019 में 1.38 लाख छात्रों को कंमार्टमेंट दिया गया था।

बोर्ड में इस साल सबसे ज्यादा 99.04 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं और पिछले कई साल की भांति इस साल भी लड़कियां (0.35 प्रतिशत से) लड़कों से आगे रहीं।

पिछले साल के 91.46 प्रतिशत के मुकाबले इस साल परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल लड़कियों और लड़कों के उतीर्ण होने के प्रतिशत में 3.7 प्रतिशत का अंतर था।

लड़कियों में जहां 99.24 प्रतिशत परीक्षा में पास हुई हैं वहीं लड़कों में 98.89 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर में 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद सीबीएसई ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।

इस नीति के तहत, हमेशा की तरह प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित थे जबकि बाकि 80 अंक पूरे साल विभिन्न परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तय हुए।

इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 21.13 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBSE 10th: The number of compartment students decreased by 88 percent this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे