CBSE Term 1 Board Exam 2021: टर्म-1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 18 अक्टूबर को होगी जारी, होगा ऑफलाइन एग्जाम
By विनीत कुमार | Updated: October 14, 2021 20:04 IST2021-10-14T19:55:24+5:302021-10-14T20:04:03+5:30
सीबीएसई के अनुसार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए टर्म- 1 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। ये परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित होनी हैं।

CBSE Term 1 Board Exam 2021: डेटशीट 18 अक्टूबर को होगी जारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए टर्म- 1 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 18 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा इसी साल के आखिर में नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन तरीके से आयोजित कराया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) पूछे जाएंगे हर पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। साथ ही बोर्ड ने ये भी फैसला किया है कि कक्षा 10 और 12वीं के विषयों को दो भाग में बांटा जाएगा। इसे माइनर और मेजर विषय कहा जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 189 पेपर होते हैं। बोर्ड ने कहा है कि अगर वह 10 सहित 12वीं की सभी विषयों की परीक्षा आयोजित कराता है तो इसे पूरा करने में 40 से 45 दिन लग सकते हैं।
बोर्ड ने कहा, 'चूंकि लगभग सभी संबद्ध स्कूलों द्वारा प्रमुख (मेजर) विषयों की पढ़ाई कराई जाती है, इसलिए इन विषयों की परीक्षाएं पहले की तरह डेटशीट तय करके आयोजित की जाएंगी। वहीं, माइनर सब्जेक्ट के लिए इसे उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का ग्रुप बनाया जाएगा और इस प्रकार सीबीएसई द्वारा एक दिन में स्कूलों में एक से अधिक पेपर आयोजित किए जाएंगे।' टर्म-2 की परीक्षा अगले साल मार्च-अप्रैल में कराई जाएगी।
कोरोना संकट की वजह से सीबीएसई का नया सिस्टम
दरअस, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बोर्ड को मूल्यांकन में भी परेशानी आई थी। साथ ही कई सवाल उठे थे।
इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है तो बोर्ड टर्म-2 की परीक्षा रद्द कर सकता है। इसके बाद छात्रों को टर्म-1 की परीक्षा के आधार पर ही नंबर दिया जाएगा। यही कारण है कि सीबीएसई बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला लिया है।