पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के खिलाफ रविवार (3 फरवरी) देर शाम से धरने पर बैठी हैं। कोलकाता की सियासत तब गरमाई जब सारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस दौरान सीबीआई इसके बाद सीएम ममता बनर्जी मोदी सरकार और सीबीआई के इस रवैये को देखकर ममता बनर्जी देर रात धरने पर बैठ गई। इसके बाद सीबीआई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची और कोर्ट सोमवार को दोनों पक्षों को सबूत लेने के लिए कहा है।
बता दें कि यह पूरा मामला चिटफंड घोटाले से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ...
- रविवार (3 फरवरी) शाम CBI अधिकारियों की एक टीम शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ करने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के सरकारी निवास पर पहुंची।
क्या है शारदा चिटफंड घोटाला?
सबसे पहले तीन हजार करोड़ का ये घोटाला 2013 में सामने आया था जिसमें कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने आम लोगों के ठगने का आरोप लगा था। शारदा ग्रुप पर आरोप लगा था कि इनकी ओर से 34 गुना रकम करने का वादा किया गया था और लोगों से पैसे ठग लिए।
घोटाले के सामने आने के बाद एजेंटों से निवेशकों ने पैसे मांगने शुरू किए तो कई एजेंटों ने जान तक दे दी थी। इस घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठे थे।इसके बाद साल 2014 इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था।इसके साथ ही कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम की पुलिस को भी सीबीआई के जांच में सहयोग करने का आदेश दिया था।
शारदा चिटफंड घोटाले में क्या है राजीव कुमार का रोल?
घोटालों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व राजीव कुमार ने किया था। इस कमेटी की स्थापना साल 2013 में की गई थी।
खबरों के मुताबिक सीबीआई सूत्रों का कहना है कि एसआईटी जांच के दौरान कुछ खास लोगों को बचाने के लिए कुछ अहम सबूतों के साथ छेड़छाड़ हुई थी।यह भी कहा जाता है कि घोटाले की जांच से जुड़ी कुछ अहम फाइल और दस्तावेज गायब भी हैं।
इस मामले में खोई हुई फाइलों और दस्तावेजों को लेकर सीबीआई पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करना चाहती है।लेकिन सीबीआई ने पुलिस कमिश्नर को फरार बताया था। बता दें कि राजीव कुमार पश्चिम बंगाल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं।