सीबीआई मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, निलंबित पुलिसकर्मी वाजे से पूछताछ करेगी

By भाषा | Updated: April 7, 2021 23:10 IST2021-04-07T23:10:24+5:302021-04-07T23:10:24+5:30

CBI to question Mumbai's former police commissioner Parambir Singh, suspended policeman Waje | सीबीआई मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, निलंबित पुलिसकर्मी वाजे से पूछताछ करेगी

सीबीआई मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, निलंबित पुलिसकर्मी वाजे से पूछताछ करेगी

नयी दिल्ली, सात अप्रैल सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के कथित भ्रष्टाचार के मामले की प्रारंभिक जांच के संबंध में मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से पूछताछ करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच एजेंसी ने देशमुख के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की प्रारंभिक जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम मामले में जांच के लिए मुंबई गयी है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी और बाद में गाड़ी के मालिक मनसुख हिरन की मौत के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने वाजे को 25 मार्च को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने वाजे से पूछताछ के लिए आवश्यक अनुमति हासिल कर ली है और देशमुख के खिलाफ आरोपों के संबंध में विस्तार से पता लगाने के लिए टीम सिंह से भी संपर्क करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI to question Mumbai's former police commissioner Parambir Singh, suspended policeman Waje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे