सीबीआई नारद स्टिंग मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 13:17 IST2021-05-17T13:17:40+5:302021-05-17T13:17:40+5:30

CBI to file charge sheet against five accused in Narada Sting case | सीबीआई नारद स्टिंग मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी

सीबीआई नारद स्टिंग मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी

नयी दिल्ली, 17 मई नारद स्टिंग मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत पांच आरोपियों के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दाखिल करेगी।

नारद स्टिंग मामले में कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर धन लिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को कोलकाता में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया।

नारद टीवी न्यूज चैनल के मैथ्यू सैमुअल ने 2014 में कथित स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें तृणमूल कांगेस के मंत्री, सांसद और विधायक लाभ के बदले में कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर धन लेते नजर आए।

यह टेप पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सार्वजनिक हुआ था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में मार्च 2017 में सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI to file charge sheet against five accused in Narada Sting case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे