CBI ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ इन पांच मामलों की जांच अपने हाथ में ली

By भाषा | Updated: October 30, 2019 06:09 IST2019-10-30T06:09:25+5:302019-10-30T06:09:25+5:30

छोटा राजन, उसके उस्ताद नायर और साथियों-अब्दुल तथा रमेश शर्मा ने 21 नवंबर 1980 को एंथनी फर्नांडीस नाम के व्यक्ति पर उस समय कथित तौर पर चाकुओं से हमला किया था जब वह शाम के समय राम नारकर मार्ग पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहा था।

CBI takes over five cases against Chhota Rajan | CBI ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ इन पांच मामलों की जांच अपने हाथ में ली

File Photo

Highlightsकेंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ पांच नए मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इनमें से दो मामले अपराध की दुनिया में उसके शुरुआती दिनों के हैं जब वह अपने उस्ताद राजन नायर के लिए कथित तौर पर शराब की तस्करी करता था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ पांच नए मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। इनमें से दो मामले अपराध की दुनिया में उसके शुरुआती दिनों के हैं जब वह अपने उस्ताद राजन नायर के लिए कथित तौर पर शराब की तस्करी करता था। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इन मामलों में से एक 1980 का है जिसमें उसके साथ उसके उस्ताद नायर उर्फ बड़ा राजन का भी नाम आरोपी के रूप में है।

दूसरा मामला 1983 का है जब पुलिस ने उसकी कार का पीछा किया और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। तीन अन्य मामले 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक के शुरू के हैं जिनमें उसके आदेश पर उसके गिरोह के लोगों ने कथित तौर पर अपहरण और रंगदारी जैसे अपराधों को अंजाम दिया।

छोटा राजन, उसके उस्ताद नायर और साथियों-अब्दुल तथा रमेश शर्मा ने 21 नवंबर 1980 को एंथनी फर्नांडीस नाम के व्यक्ति पर उस समय कथित तौर पर चाकुओं से हमला किया था जब वह शाम के समय राम नारकर मार्ग पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहा था। नायर कथित तौर पर 1982 में मारा गया था जिसके बाद राजन सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन ने गिरोह की कमान संभाली थी।

सीबीआई ने 1983 के उस मामले की जांच भी अपने हाथ में ली है जब मुंबई पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में छोटा राजन को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने छोटा राजन गिरोह से जुड़े रंगदारी के दो मामलों की जांच भी अपने हाथों में ली है।

ये मामले वर्ष 2000 और 2002 के हैं। सीबीआई ने 1998 में हुए वकील पूनमचंद मालू के कथित अपहरण के मामले की जांच का जिम्मा भी संभाला है। महाराष्ट्र सरकार ने 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनिशया में छोटा राजन की गिरफ्तारी और फिर उसे भारत वापस लाए जाने के बाद 71 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी थी। 

 

 

Web Title: CBI takes over five cases against Chhota Rajan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई