सीबीआई ने कोयला चोरी घोटाले में कारोबारी को तलब किया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 15:49 IST2021-03-17T15:49:42+5:302021-03-17T15:49:42+5:30

CBI summons businessman in coal theft scam | सीबीआई ने कोयला चोरी घोटाले में कारोबारी को तलब किया

सीबीआई ने कोयला चोरी घोटाले में कारोबारी को तलब किया

कोलकाता, 17 मार्च सीबीआई ने करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में कारोबारी अमित अग्रवाल को समन भेजा है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माझी के सहयोगी अग्रवाल को इस घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए अगले सप्ताह तलब किया गया है।

सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को कुल्टी, दुर्गापुर और कोलकाता में अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा।

सीबीआई माझी की तलाश कर रही है जो फरार है और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई उन खदानों में अवैध खनन की जांच कर रही है जिन खदानों में काम बंद पड़ा है और ऐसा अनुमान है कि यह करोड़ों रुपये का घोटाला है।

उन्होंने बताया कि इस अपराध में रुपयों का लेनदेन हवाला के जरिए हुआ जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

सीबीआई ने इस मामले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी रिश्तेदार मेनका गंभीर से भी पूछताछ की है।

गंभीर के पति और ससुर से भी पूछताछ की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI summons businessman in coal theft scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे