बैंक से 121 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने नवसारी और सूरत में ली तलाशी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 20:14 IST2020-12-24T20:14:30+5:302020-12-24T20:14:30+5:30

CBI searches Navsari and Surat in case of fraud of Rs 121 crore from bank | बैंक से 121 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने नवसारी और सूरत में ली तलाशी

बैंक से 121 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने नवसारी और सूरत में ली तलाशी

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2017-19 के दौरान कथित रूप से 121 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में सूर्या एक्जिम लिमिटेड और उसके निदेशकों पर मामला दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार को गुजरात के नवसारी और सूरत में पांच स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कैनरा बैंक की शिकायत के आधार पर कंपनी और उसके निदेशकों पर मामला दर्ज किया।

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौर ने कहा, “आरोप है कि 2017-19 के दौरान आरोपियों ने कैनरा बैंक समेत बैंकों के समूह को धोखा देने की साजिश रची। फजीवाड़े और पैसे की हेराफेरी से 121.05 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया।”

उन्होंने कहा कि कंपनी को बैंकों के समूह से ऋण की सुविधा मिल रही थी लेकिन समूह के सदस्य बैंकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना निजी बैंकों में खाते खोले गए और उनका इस्तेमाल पैसे निकालने में किया गया।

गौर ने कहा, “खाता गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) हो गया जिससे बैंकों के समूह को लगभग 121.05 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।”

उन्होंने कहा कि सूरत और नवसारी में बृहस्पतिवार को ली गई तलाशी में ठोस साक्ष्य बरामद हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI searches Navsari and Surat in case of fraud of Rs 121 crore from bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे