सीबीआई ने सूरत की लॉजिस्टिक कंपनी व निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:22 IST2021-12-06T20:22:22+5:302021-12-06T20:22:22+5:30

CBI registers case against Surat's logistics company and directors | सीबीआई ने सूरत की लॉजिस्टिक कंपनी व निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने सूरत की लॉजिस्टिक कंपनी व निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, छह दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सूरत स्थित सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के साथ 214 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वे नए वाणिज्यिक वाहनों के वास्ते लिए गए ऋण का भुगतान नहीं कर पाए।

अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने सूरत और मुंबई में निदेशकों के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली।

सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि यह आरोप है कि आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक के पक्ष में गाड़ियों को गिरवी नहीं रखकर धोखाधड़ी की।

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि जिन शर्तों पर कर्ज मंजूर किया गया था, उसके लिए ऋण का इस्तेमाल नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers case against Surat's logistics company and directors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे