सीबीआई ने एनटीपीसी के नौ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 18:07 IST2021-02-15T18:07:48+5:302021-02-15T18:07:48+5:30

CBI registers case against nine NTPC officials | सीबीआई ने एनटीपीसी के नौ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने एनटीपीसी के नौ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, 15 फरवरी सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के लारा में 4000 मेगावाट के आगामी संयंत्र के लिए सीमेंट और स्टील के भंडार में कथित तौर पर कम मात्रा मिलने पर एनटीपीसी के नौ पूर्व और मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया।

एनटीपीसी ने दिसंबर 2019 में अपने अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई से शिकायत की थी। एजेंसी उस समय कोई कार्रवाई नहीं कर सकी क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने उस साल जनवरी में अपने क्षेत्र में जांच के लिए सीबीआई को दी गयी अपनी सामान्य अनुमति वापस ले ली थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की जांच को लेकर अनुमति देने के लिए सरकार से अनुरोध किया जिसके बाद पिछले साल नवंबर में मंजूरी दी गयी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने नौ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

उन्होंने बताया कि जिनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें एजीएम बीपी बिस्वाल (अब सेवानिवृत्त) और डीजीएम बी एन प्रसाद (बर्खास्त) भी हैं। मौजूदा अधिकारियों में डीजीएम एस एन मंडल, सहायक प्रबंधक एस के मिश्रा, इंजीनियर एस के साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन मठिया, सुधीर पुरोहित और एल पी रात्रे भी हैं।

आरोप हैं कि भंडार विभाग द्वारा खरीद की गयी स्टील, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री के लिए प्रत्यक्ष तरीके से सत्यापन के निर्देश के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने 2012-15 के दौरान यह काम नहीं किया।

बाद में कोलकाता की एक कंपनी ने सत्यापन का काम किया और एक करोड़ रुपये की स्टील और सीमेंट से संबंधित सामग्री कम पायी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers case against nine NTPC officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे