सीबीआई ने 1.94 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने के लिए अपने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:22 IST2021-06-28T21:22:17+5:302021-06-28T21:22:17+5:30

CBI registers case against its DSP for depositing illegal assets worth Rs 1.94 cr | सीबीआई ने 1.94 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने के लिए अपने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने 1.94 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने के लिए अपने डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, 28 जून सीबीआई ने जांच में उत्कृष्टता के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित अपने डीएसपी के खिलाफ 1.94 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जमा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से तीन गुणा अधिक है।

सीबीआई ने रविवार शाम को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ब्रजेश कुमार, उनके पिता शिव योगी सिंह और मां ललिता सिंह को आरोपी के रूप में नामजद किया था। बृजेश कुमार इससे पहले एजेंसी की बैंकिंग, धोखाधड़ी और प्रतिभूति प्रकोष्ठ इकाई में तैनात थे जबकि उनके पिता पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत कर्मचारी हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2018 से 2021 के बीच कुमार ने अपने और अपने माता-पिता के नाम 2.09 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की।

साल 2017 में डीएसपी के पद पर पदोन्नत किये गए कुमार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के उन 15 अधिकारियों में से एक हैं, जिन्हें 2019 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया था।

प्राथमिकी के अनुसार केंद्रीय एजेंसी को कुमार के माता-पिता के नाम पर नौ महीने में बेंगलुरु के प्रेस्टीज रॉयल गार्डन में दो अपार्टमेंट खरीदे जाने के बारे में 2020 में जानकारी मिली थी। इसके लिए उन्होंने कोई ऋण या वित्तीय सहायता नहीं ली थी।

सीबीआई ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत सहायक रजिस्ट्रार कुमार के पिता को 65 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है जबकि उनकी मां गृहिणी हैं।

सीबीआई ने आरोपियों की आय और व्यय की गणना के बाद आरोप लगाया है कि कुमार और उनके माता-पिता के पास आय के ज्ञात स्रोतों से 302 प्रतिशत अधिक 1.94 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है, जिसके बारे में वे कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers case against its DSP for depositing illegal assets worth Rs 1.94 cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे