बंगाल चुनाव हिंसा के संबंध में सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:37 IST2021-12-22T20:37:19+5:302021-12-22T20:37:19+5:30

CBI registers another case in connection with Bengal election violence | बंगाल चुनाव हिंसा के संबंध में सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया

बंगाल चुनाव हिंसा के संबंध में सीबीआई ने एक और मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सीबीआई ने पश्चिम बंगाल चुनाव हिंसा के संबंध में एक और मामला दर्ज किया है जिसके साथ ही इस सिलसिले में दर्ज मामलों की संख्या 50 हो गई है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने माकपा समर्थक जन्मेंजय दलाई की मौत को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में मरीशदाह पुलिस थाने के अधिकारियों ने इस मामले की जांच की थी।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “आरोप है कि आरोपी और अन्य अज्ञात लोगों ने 30 मार्च को पीड़ित का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह कांथी से घर लौट रहा था। आरोपियों ने उसे लाठी, लोहे की छड़ और धारदार हथियारों से बुरी तरह पीटा, और उसके पूरे शरीर पर घातक घाव कर दिए। आरोप यह भी था कि आरोपी उसे सुनसान जगह पर मृत छोड़ गए थे।”

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसा से संबंधित मामले 19 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers another case in connection with Bengal election violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे