सीबीआई के लिए नया ड्रेस कोड, जींस और टी-शर्ट सहित स्पोर्ट्स शूज पर रोक, जानें पूरी अपडेट

By दीप्ती कुमारी | Published: June 4, 2021 03:26 PM2021-06-04T15:26:15+5:302021-06-04T15:26:15+5:30

अब आपको सीबीआई अधिकारी जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनने नजर नहीं आएंगे । सीबीआई के नए डायरेक्टर सुबोध जयसवाल ने आधिकारियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है ।

CBI New dress code no jeans t shirts beard allowed for employees rules new director | सीबीआई के लिए नया ड्रेस कोड, जींस और टी-शर्ट सहित स्पोर्ट्स शूज पर रोक, जानें पूरी अपडेट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसीबीआई निर्देशक ने अधिकारियों के लिए निकाले सख्त नियमजींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज में नहीं नजर आएंगे सीबीआई अधिकारी क्लीन रखना होगा जरूरी , किसी तरह के कैजुअल पहनावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई)  के नए निदेशक सुबोध कुमार जयसवाल ने सीबीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 'ड्रेस कोड' तय कर दिया है। इसके तहत ऑफिस में सभी को फॉर्मल ड्रेस पहननी होगी। 

नए नियम के तहत अब सीबीआई अधिकारी आपको जींस ,टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज में नहीं दिखाई देंगे। साथ ही अधिकारियों को बगैर इजाजत के दाढ़ी रखना भी सख्त मना होगा और अनौपचारिक कपड़े और वेशभूषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एक आदेश के मुताबिक, पुरुषों के लिए ड्रेस कोड में फॉर्मल पैंट, शर्ट और फॉर्मल जूते होंगे। उन्हें क्लीन शेव में आना होगा । वहीं सीबीआई की महिला कर्मचारियों को केवल साड़ी, सूट, फॉर्मल शर्ट और पैंट पहनने के लिए कहा गया है। आदेश में यह साफ-साफ कहा गया है कि कार्यालय में जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शूज, चप्पल या कोई अनौपचारिक पोशाक की अनुमति नहीं है।

देश भर के सीबीआई कार्यलयों में नियम होंगे लागू 

देशभर के सीबीआई कार्यालयों में यह नियम लागू होंगे और शाखाओं के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए । 

एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि 'यह एक संतुलित आदेश है और हर अधिकारी कर्मचारी को हमेशा फॉर्मल पहनने की जरूरत होती है । हालांकि पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने जींस और टीशर्ट की तरह कैजुअल पहनना शुरू कर दिया और किसी ने इसे रोका नहीं । सीबीआई अधिकारियों को कम से कम एक औपचारिक कॉलर वाली शर्ट , पैंट और जूते पहनने की जरूरत है।' 

सीबीआई के नए डायरेक्टर सुबोध जयसवाल ने पिछले सप्ताह ही एजेंसी के 33 में निदेशक के रूप में पदभार संभाला है और सीबीआई की दक्षता में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन करने की संभावना है।

Web Title: CBI New dress code no jeans t shirts beard allowed for employees rules new director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे