सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के आरोप में देश 19 राज्यों में करीब 110 स्थानों पर छापेमारी की है। 110 स्थानों पर छापेमारी सीबीआई ने 30 मामलों में की है। छापेमारी आज (9 जुलाई) सुबह से हुई है।
सीबीआई की इसे सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले बैंकों में घोटाले से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए थे। विभिन्न बैंकों में 1939 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी हुई है। सीबीआई ने ये छापेमारी दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हाईड्रो, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो और लखनऊ और अन्य स्थानों में यूपी, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कटक, बिहार की है।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।