उच्च न्यायालय की निगरानी में हो महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की सीबीआई जांच : संत

By भाषा | Updated: September 22, 2021 15:09 IST2021-09-22T15:09:18+5:302021-09-22T15:09:18+5:30

CBI inquiry into the death of Mahant Narendra Giri should be done under the supervision of High Court: Sant | उच्च न्यायालय की निगरानी में हो महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की सीबीआई जांच : संत

उच्च न्यायालय की निगरानी में हो महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की सीबीआई जांच : संत

बलिया (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर करपात्री आश्रम के प्रमुख संत अभिषेक ब्रह्मचारी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की है।

संत ब्रह्मचारी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्वामी नरेंद्र गिरि की मृत्यु की घटना स्तब्ध करने वाली है। घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए आवश्यक है कि इस मामले की उच्च न्यायालय की देखरेख में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करायी जाय।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मांग पर तत्काल फैसला करना चाहिए।

संत ब्रह्मचारी ने कहा कि स्वामी नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर हो रही सियासत बंद होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत स्वामी नरेंद्र गिरि का शव गत सोमवार को प्रयागराज स्थित उनके मठ में फांसी से लटका पाया गया था। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मठ की संपत्ति के विवाद को लेकर उनकी हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया गया है। इस मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI inquiry into the death of Mahant Narendra Giri should be done under the supervision of High Court: Sant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे