सीबीआई को सनसनीखेज पोल्लाची यौन हमला कांड के सिलसिले में एक आरोपी की दो दिनी हिरासत मिली
By भाषा | Updated: January 11, 2021 19:22 IST2021-01-11T19:22:09+5:302021-01-11T19:22:09+5:30

सीबीआई को सनसनीखेज पोल्लाची यौन हमला कांड के सिलसिले में एक आरोपी की दो दिनी हिरासत मिली
कोयंबटूर (तमिलनाडु), 11 जनवरी कोयंबटूर की एक महिला अदालत ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सनसनीखेज पोल्लाची यौन हमला कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों में से एक को दो दिनों के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी।
सीबीआई ने पिछले शुक्रवार को एक याचिका दाखिल करके इस मामले की आगे की जांच के लिए पांच दिनों के लिए हारोन पॉल की हिरासत मांगी थी।
पॉल को गोबिचेट्टिपलयम उपजेल से लाकर सोमवार सुबह को न्यायाधीश आर. नंधिनदेवी के सामने पेश किया गया था।
पुलिस ने बताया कि सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने दो दिनों की हिरासत मंजूर की और उसे 13 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया। उसके बाद जांच दल आगे की जांच के लिए पॉल को अज्ञात स्थान पर ले गये।
सीबीआई ने इस यौन उत्पीड़न मामले में कथित संलिप्तता को लेकर छह जनवरी को तीन लोगों -- अन्नाद्रमुक छात्र शाखा के सचिव (अब पार्टी से बर्खास्त कर दिये गये हैं) अरूललंदम, बाइक बाबू और पॉल को गिरफ्तार किया था।
पांच लोग पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किये गये थे और वे अब सलेम जेल में है। वे पांच तिरूनावुकारसू, सबरीराजन, मनिवन्नन, वसंतकुमार और सतीश हैं।
माना जाता है कि इस गिरोह ने पोल्लाची में एक समय पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न एवं ब्लैकमेल किया। इस मुद्दे पर जनाक्रोश भड़का और तमिलनाडु सरकार ने पहले इस मामले को सीबी-सीआईडी पुलिस को और फिर सीबीआई को सौंप दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।