आंध्र के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में सीबीआई ने दाखिल किये आरोप-पत्र

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:20 IST2021-10-27T21:20:21+5:302021-10-27T21:20:21+5:30

CBI files charge sheet in murder case of former Andhra minister | आंध्र के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में सीबीआई ने दाखिल किये आरोप-पत्र

आंध्र के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में सीबीआई ने दाखिल किये आरोप-पत्र

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की कथित हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पंद्रह मार्च, 2019 को रेड्डी (68) कडप्पा में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने राज्य के कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष टी गंगी रेड्डी, यादती सुनील यादव, गज्जाला उमाशंकर रेड्डी और शैक दस्तागिरी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, ‘‘सीबीआई ने नौ जुलाई, 2020 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया था और कडप्पा के पुलिवेंदुला पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले सीआर संख्या 84/2019 की जांच अपने हाथ में ले ली थी।’’

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, सीबीआई ने अगस्त और सितंबर के दौरान चार में से दो लोगों को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपी जमानत पर हैं।

जोशी ने कहा, ‘‘मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI files charge sheet in murder case of former Andhra minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे