सीबीआई ने व्यापम घोटाले के दो मामलों में पूरक आरोप पत्र दायर किए

By भाषा | Updated: December 9, 2020 01:21 IST2020-12-09T01:21:44+5:302020-12-09T01:21:44+5:30

CBI filed supplementary charge sheets in two cases of Vyapam scam | सीबीआई ने व्यापम घोटाले के दो मामलों में पूरक आरोप पत्र दायर किए

सीबीआई ने व्यापम घोटाले के दो मामलों में पूरक आरोप पत्र दायर किए

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश में व्यापम द्वारा आयोजित पूर्व-चिकित्सा परीक्षा 2009 और परिवहन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2012 से संबंधित मामलों में दो अलग-अलग पूरक आरोप पत्र दायर किए हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पीएमटी-2009 के मामले में ग्वालियर की विशेष अदालत में दायर पूरक आरोप पत्र में सीबीआई ने 126 आरोपियों की सूची दी है, जिनमें अभ्यर्थी, बहरूपिए, अभ्यर्थियों के अभिभावक और बिचौलिए शामिल हैं जिन्होंने राज्य के मेडिकल कॉलेज में चयन के लिए छद्म अभ्यर्थियों का प्रयोग करने में कथित रूप से मदद की थी।

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने यहां बताया कि परिवहन कांस्टेबल भर्ती से संबंधित मामले में 18 अभ्यर्थियों को आरोपी बनाया है। उन्होंने कथित रूप से छद्म अभ्यर्थियों की मदद ली थी।

उन्होंने बताया कि यह पूरक आरोप पत्र भोपाल की विशेष अदालत में दायर किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI filed supplementary charge sheets in two cases of Vyapam scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे