सीबीआई ने रिश्वत मामले में गुजरात में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:04 IST2021-07-02T19:04:06+5:302021-07-02T19:04:06+5:30

सीबीआई ने रिश्वत मामले में गुजरात में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, दो जुलाई केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात में उपनिदेशक के रूप में तैनात आईआरएस के अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी और ईडी के एक सहायक निदेशक को सीबीआई द्वारा रिश्वत की जानकारी के आधार पर जाल बिछाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि इन अधिकारियों ने एक कंपनी से 75 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और पांच लाख रुपये की पहली किश्त सौंपे जाने के दौरान सीबीआई ने इन्हें पकड़ लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।