सीबीआई ने रिश्वत मामले में गुजरात में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:04 IST2021-07-02T19:04:06+5:302021-07-02T19:04:06+5:30

CBI arrests two officials in Gujarat in bribery case | सीबीआई ने रिश्वत मामले में गुजरात में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने रिश्वत मामले में गुजरात में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, दो जुलाई केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात में उपनिदेशक के रूप में तैनात आईआरएस के अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी और ईडी के एक सहायक निदेशक को सीबीआई द्वारा रिश्वत की जानकारी के आधार पर जाल बिछाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि इन अधिकारियों ने एक कंपनी से 75 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और पांच लाख रुपये की पहली किश्त सौंपे जाने के दौरान सीबीआई ने इन्हें पकड़ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests two officials in Gujarat in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे