तमिलनाडु: ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी पर चार लाख रिश्वत लेने का आरोप, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:51 IST2021-03-25T21:11:24+5:302021-03-26T13:51:11+5:30
सीबीआई ने तिरुपुर शहर में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रिश्वत के आरोप में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के तिरुपुर शहर में तैनात ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को ईपीएफओ कानून के उल्लंघन से संबंधित मामले के निपटारे के बदले चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की प्रवर्तन अधिकारी लोगानायाकी जी को एक कंपनी के ईपीएफओ संबंधी उल्लंघन मामले को निपटाने के बदले रिश्वत लेने का आरोप में गिरफ्तार किया गया। लोगानायाकी के साथ उसके दो साथियों सुरेश और रमेश बाबू को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी अभियान के दौरान सीबीआई ने लोगानायाकी को कथित रूप से रिश्वत देकर उनके चैंबर से निकलते समय सुरेश और रमेश को रोका।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ''तलाशी के दौरान तिरुपुर के ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय से चार लाख रुपये बरामद हुए। इसके अलावा तिरुपुर, कोयंबटूर और चेन्नई में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई। उपरोक्त प्रवर्तन अधिकारी के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान 6.10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।