तमिलनाडु: ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी पर चार लाख रिश्वत लेने का आरोप, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 13:51 IST2021-03-25T21:11:24+5:302021-03-26T13:51:11+5:30

सीबीआई ने तिरुपुर शहर में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

CBI arrested EPFO Enforcement Officer on charges of taking bribe of four lakh rupees | तमिलनाडु: ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी पर चार लाख रिश्वत लेने का आरोप, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

रिश्वत के आरोप में ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु के तिरुपुर शहर में तैनात ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी गिरफ्तारएक मामले के निपटारे के बदले चार लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोपप्रवर्तन अधिकारी के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है

नयी दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के तिरुपुर शहर में तैनात ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी को ईपीएफओ कानून के उल्लंघन से संबंधित मामले के निपटारे के बदले चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की प्रवर्तन अधिकारी लोगानायाकी जी को एक कंपनी के ईपीएफओ संबंधी उल्लंघन मामले को निपटाने के बदले रिश्वत लेने का आरोप में गिरफ्तार किया गया। लोगानायाकी के साथ उसके दो साथियों सुरेश और रमेश बाबू को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी अभियान के दौरान सीबीआई ने लोगानायाकी को कथित रूप से रिश्वत देकर उनके चैंबर से निकलते समय सुरेश और रमेश को रोका।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ''तलाशी के दौरान तिरुपुर के ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी के कार्यालय से चार लाख रुपये बरामद हुए। इसके अलावा तिरुपुर, कोयंबटूर और चेन्नई में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई। उपरोक्त प्रवर्तन अधिकारी के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान 6.10 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrested EPFO Enforcement Officer on charges of taking bribe of four lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई