कोकराझार, 27 नवंबर असम के कोकराझार जिले में शनिवार को एक संदिग्ध मवेशी तस्कर ने एक उप निरीक्षक से कथित तौर पर पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस गोलीबारी में वह घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना काकरीखोला गांव में उस समय हुई, जब व्यक्ति को इलाके में सह आरोपी के घर की पहचान के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया और उसे भागने से रोकने के लिए उसके पांव पर गोली चलानी पड़ी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कुछ समय पहले मवेशी तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उसने कई लोगों के नाम सहयोगी के तौर पर बताए थे। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को बारपेटा के एफएए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मरीज की हालत स्थिर है।
असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सत्ता में दोबारा आने के बाद से उन आरोपियों पर गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने पुलिस हिरासत से कथित तौर पर भागने की कोशिश की। इन घटनाओं में अब तक कम से कम 26 आरोपियों की मौत हो चुकी है और 48 लोग घायल हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।