अमेरिका में टिप्पणी को लेकर दास के खिलाफ मामला दर्ज हो: भाजपा नेता का दिल्ली पुलिस से अनुरोध

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:42 IST2021-11-17T18:42:19+5:302021-11-17T18:42:19+5:30

Case should be registered against Das for remarks in US: BJP leader's request to Delhi Police | अमेरिका में टिप्पणी को लेकर दास के खिलाफ मामला दर्ज हो: भाजपा नेता का दिल्ली पुलिस से अनुरोध

अमेरिका में टिप्पणी को लेकर दास के खिलाफ मामला दर्ज हो: भाजपा नेता का दिल्ली पुलिस से अनुरोध

मुंबई, 17 नवंबर मुंबई भाजपा सचिव विवेकानंद गुप्ता ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल भेजकर अभिनेता एवं कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ अमेरिका में एक शो के दौरान उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।

गुप्ता ने यह ईमेल मंगलवार को भेजा। इस ईमेल में गुप्ता ने लिखा है कहा कि दास ने अपने ‘मोनालॉग’ ‘आई कम फ्राम इंडिया’ में की गई कुछ टिप्पणी से राष्ट्रवादियों की भावनाओं को आहत किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘दास ने जॉन एफ कैनेडी सेंटर, अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, और टिप्पणी जिससे सभी राष्ट्रवादियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमारे देश की महिलाओं के खिलाफ उनका बयान कि - ‘‘हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनके साथ सामूहिक बलात्कार करते हैं - पूरी तरह से अस्वीकार्य और शरारती है।’’

गुप्ता ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने देश की ‘झूठी’ तस्वीर पेश करने की कोशिश की है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वीर दास द्वारा हमारे देश की महिलाओं के बारे में विदेश में इस तरह की बातें करना राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक है।’’

गुप्ता ने ईमेल में लिखा है, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि वीर दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी, 295-ए, 505 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करें और आवश्यक कदम उठाएं।’’

दास इस समय अमेरिका में हैं और उन्होंने गत सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। ‘आई कम फ्राम इंडिया’ शीर्षक वाले छह मिनट का यह वीडियो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया कार्यक्रम का हिस्सा है।

जानेमाने कलाकार ने इस वीडियो क्लिप में विभिन्न विषयों को छुआ। इन विषयों में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। उन्होंने एक दिन बाद एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था। ट्विटर उपयोगकर्ताओं एक वर्ग ने उनके मोनोलॉग से क्लिप और तस्वीरें पोस्ट कीं।

दास ने कहा, ‘‘कृपया संपादित अंशों से बहकावे में नहीं आयें। लोग आशा के साथ भारत के लिए जयकार करते हैं, नफरत से नहीं। लोग भारत के लिए सम्मान के साथ ताली बजाते हैं, द्वेष से नहीं। आप नकारात्मकता के साथ टिकट नहीं बेच सकते, वाहवाही नहीं बटोर सकते या महान लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं, ऐसा आप केवल गर्व के साथ कर सकते हैं। मुझे अपने देश पर गर्व है और मैं उस गौरव को दुनिया भर में लेकर जाता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case should be registered against Das for remarks in US: BJP leader's request to Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे