धार्मिक ग्रंथ के पृष्ठ जलाने को लेकर राजौरी में मामला दर्ज
By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:10 IST2021-05-23T17:10:34+5:302021-05-23T17:10:34+5:30

धार्मिक ग्रंथ के पृष्ठ जलाने को लेकर राजौरी में मामला दर्ज
जम्मू, 23 मई राजौरी पुलिस ने एक धार्मिक ग्रंथ के कुछ पृष्ठ फाड़ने और उन्हें जलाने के आरोप में रविवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया।
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उसने इस ‘‘बेअदबी कृत्य’’ की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिये जाएंगे।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 153 के तहत एक मामला जिले के कंडी थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि कोटरांका क्षेत्र में एक ‘‘बेअदबी’’ की घटना सामने आयी है।
पुलिस ने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी हितधारकों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।