बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:33 IST2021-08-06T15:33:26+5:302021-08-06T15:33:26+5:30

Case registered against two teenagers for gang rape of girl child | बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज

बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतापगढ़ (उप्र), छह अगस्त, जिला मुख्यालय से 70 कीलोमीटर दूर थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को एक बच्ची के साथ कथित तौर पर हुये सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो किशोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अबतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीय बालिका बृहस्पतिवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी कि ,इसी दौरान गांव के दो किशोर जिनकी उम्र 13 व 14 वर्ष थी वहां पहुंचे और उसे अपने साथ एकांत में ले जाकर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पीड़ित बच्ची को लेकर शाम को थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी को स्थानीय चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया। दोनों किशोर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against two teenagers for gang rape of girl child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे