भिवंडी में सुधारगृह में अवैध रूप से घुसने, अधिकारी को धमकाने पर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:37 IST2021-09-24T17:37:47+5:302021-09-24T17:37:47+5:30

Case registered against two people for illegally entering correction home in Bhiwandi, threatening officer | भिवंडी में सुधारगृह में अवैध रूप से घुसने, अधिकारी को धमकाने पर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

भिवंडी में सुधारगृह में अवैध रूप से घुसने, अधिकारी को धमकाने पर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

ठाणे, 24 सितंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक सुधार गृह में कथित रूप से अवैध तरीके से घुसने एवं वहां एक अधिकारी को धमकी देने को लेकर दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दो लोग सुधार गृह गये और उन्होंने अधीक्षिका से सरकारी रिकार्ड एवं सीसीटीवी फुटेज मांगा। जब अधीक्षिका ने दोनों को सहयोग करने से इनकार कर दिया तब उन्होंने महिला अधिकारी को धमकी दी। उसमें से एक व्यक्ति पत्रकार होने का दावा कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि अधीक्षिका की शिकायत पर शांतिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against two people for illegally entering correction home in Bhiwandi, threatening officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे