महिला से बलात्कार के आरोप में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:36 IST2021-10-21T20:36:25+5:302021-10-21T20:36:25+5:30

Case registered against trainee IAS officer for raping woman | महिला से बलात्कार के आरोप में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

महिला से बलात्कार के आरोप में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद, 21 अक्टूबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक प्रशिक्षु अधिकारी के खिलाफ एक महिला को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर धोखा देने और उससे बलात्कार करने का मामला यहां दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षु अधिकारी, जो तेलंगाना के एक पूर्व विधायक का बेटा है और वर्तमान में तमिलनाडु के मदुरै जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रशिक्षण ले रहा है, ने 2019 से यहां कई बार उसे ब्लैकमेल करके और धमकी देकर बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद 27 सितंबर को प्रशिक्षु अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके पिता के खिलाफ भी अपराध को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी और महिला के बीच पहले से संबंध थे। उसने महिला से कहा था कि वह उससे शादी करेगा लेकिन बाद में उसने जवाब देना बंद कर दिया क्योंकि ऐसा लगता है कि वह किसी और से शादी करना चाहता है। अब महिला ने शिकायत की है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।’’

उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against trainee IAS officer for raping woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे