मथुरा में गोवंश सेविका से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरु

By भाषा | Updated: June 23, 2021 00:52 IST2021-06-23T00:52:34+5:302021-06-23T00:52:34+5:30

Case registered against those who beat up cow vansh sevika in Mathura, investigation started | मथुरा में गोवंश सेविका से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरु

मथुरा में गोवंश सेविका से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरु

मथुरा, 22 जून पद्मश्री से सम्मानित जर्मनी की नागरिक फ्रैडरिक इरिना ब्रूनिंग उर्फ सुदेवी दासी की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुदेवी दासी ने यहां के राधाकुण्ड के पांच-छह लोगों पर गोशाला की जगह खाली करने के लिए धमकाने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पाराशर ने बताया कि सुदेवी दासी ने गिरधारी लाल शर्मा तथा छह अज्ञात लोगों के खिलाफ गोशाला में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मथुरा जिले के राधाकुण्ड कस्बे में पिछले तीन दशक से बीमार, लाचार एवं चोटिल गोवंश की सेवा कर रही जर्मनी की नागरिक सुदेवी दासी उर्फ फ्रेडरिक इरिना बूरनिंग ने गोशाला की जमीन खाली कराने को लेकर जमीन मालिक के पुत्रों पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

गायों के प्रति उनकी सेवा एवं समर्पण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सुदेवी दासी को दो वर्ष पूर्व ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया था।

इस मामले में महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंपा , जिसमें कहा गया है कि उसने राधाकुण्ड में उक्त जगह हरिओम से गोवंश की सेवा के लिए किराए पर ली थी, हरिओम की मृत्यु के पश्चात उसके दोनों पुत्र जमीन पर अपना-अपना दावा जताते हुए जमीन खाली करने को कह रहे हैं और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

गोवर्धन के उप जिलाधिकारी राहुल यादव ने बताया, जिस जमीन पर गोशाला संचालित हो रही है, वह जमीन वास्तविकता में गोपीनाथ मंदिर मणिपुर ट्रस्ट की है। हरिओम शर्मा बतौर प्रबंधक उसकी देखरेख करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against those who beat up cow vansh sevika in Mathura, investigation started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे