श्रमिक की मौत के मामले में सपा विधान पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:36 IST2021-06-30T16:36:39+5:302021-06-30T16:36:39+5:30

Case registered against SP Legislative Councilor in case of laborer's death | श्रमिक की मौत के मामले में सपा विधान पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

श्रमिक की मौत के मामले में सपा विधान पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

बुलंदशहर, 30 जून समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद जितेंद्र यादव के खिलाफ एक श्रमिक की मौत के संबंध में मामला दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि उनके गोदाम में लापरवाही की वजह से श्रमिक की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चिडवाक गांव के रहनेवाले आरिस की मौत सोमवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह सिकंदराबाद इलाके में स्थित गोदाम की छत से गिर गए थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के भाई फैजान की शिकायत के आधार पर गुलावठी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि फैजान ने शिकायत में बताया है कि उसके भाई की मौत गोदाम के मालिक और ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हुई है। सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against SP Legislative Councilor in case of laborer's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे